झमाझम बारिश से बिलगढ़ा डैम का बढ़ा जलस्तर, 9 में से 2 गेट खोले, छोड़ा जा रहा 14 क्यूसेक पानी, देखें Video - बिलगढ़ा डैम के दो गेट खुले
डिंडौरी में झमाझम बारिश हो रही है. जिस वजह से बिलगढ़ा बांध का जलस्तर अचानक से बढ़ गया. डैम के 9 में से 2 गेट खोल दिए गए हैं. गेट नंबर 5 और 6 को 15-15 सेंटीमीटर खोला गया है, जिससे लगभग 14 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं डैम के आसपास के इलाकों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. बांध के गेट खुलने के बाद नर्मदा नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. बता दें, शहपुरा क्षेत्र में अब तक 316.2 मिमी बारिश हो चुकी है.