जब जाम खुलवाने MLA सड़क पर उतरे, बस चालक हो गए रफूचक्कर, Video देखें - कांग्रेस विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी
डिंडौरी। जिले के शहपुरा में शनिवार को रक्षाबंधन के मौके पर बाजार में जमकर भीड़ उमड़ी. उमरिया नाका के पास बस चालकों ने अपनी बस खड़ी कर रखी थी, जिस वजह से वहां जाम की स्थिति बन गई. मौके से गुजर रहे शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी ने जब लंबा जाम देखा, तो वह खुद ही सड़कों पर उतरकर यातायात व्यवस्था संभालने लगे. उन्होंने पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत भी दी कि आज के बाद किसी भी तरह से अघोषित बस स्टैंडों में कहीं भी बस या कोई भी वाहन खड़े ना किए जाएं.