ये है MP का 'डेवलपमेंट', आजादी के 74 साल गुजर गए पर सड़क नहीं बनी, देखें Video
डिंडौरी। जिले के शहपुरा विकासखंड के बरगा गांव के लोग हर रोज अपनी जान जोखिम में डालकर घर की ओर जाते हैं. सड़क नहीं होने के कारण उन्हें कसहा नदी पार करनी पड़ती है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ग्रामीण कैसे जान की बाजी लगाकर नदी पार करने को मजबूर हैं. गर्मी में कसहा नदी का जलस्तर कम होने के कारण ग्रामीण जैसे-तैसे नदी पार कर लेते हैं, लेकिन बारिश के दिनों में स्थिति भयावह हो जाती है. आजादी के 74 साल बाद भी इलाके के विधायक, सांसद और जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे हुए हैं.