मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

होली पर दिखती है आदिवासी संस्कृति की अलग झलक - Karanpura Panchayat

By

Published : Mar 14, 2020, 5:43 PM IST

बड़वानी। त्योहारों और मान्यताओं के देश में कई तरह की संस्कृति समाहित है. ऐसा ही बड़वानी जिले में देखने को मिला. आदिवासी समाज द्वारा सप्ताह भर अलग-अलग गांव में होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. साथ ही दूसरे दिन होली मेला भी आयोजित होता है. इसी क्रम में पानसेमल विकासखंड के करणपुरा पंचायत में अंतिम होलिका दहन व मेला आयोजित हुआ, जिसमें दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों के फलिया गांव के के आदिवासी समाज के लोग होलिका दहन में शामिल हुए. 11 दिन तक चलने वाले आयोजन में पशु, पक्षी, महिला, जोकर, राजा, महाराजा, कैदी, पुलिस, जज व प्राचीन आदिवासी कल्चर के रूप में सज संवर कर त्यौहार मनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details