नव वर्ष पर गूंजा भक्ति संगीत - महाकवि संत तुलसीदास दास
भोपाल। नव वर्ष पर मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा जनजातीय संग्रहालय में भक्ति गायन का आयोजन किया गया. प्रस्तुति की शुरुआत महाकवि संत तुलसीदास दास द्वारा रचित गणेश वंदना से हुई. इस मौके पर भजन गायन कलाकार पंडित राजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, शैलेश शर्मा, मिथिलेश शर्मा द्वारा गाया गया.