कोरोना का कहर: बगलामुखी और बैजनाथ के दर्शन नहीं कर पायेंगे भक्त - मां बगलामुखी मंदिर
आगर मालवा। नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर और जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. मंगलवार यानी आज से श्रद्धालु यहां दर्शन नहीं कर पाएंगे. बता दें कि, इस समय पूरा जिला कोरोना की जद में है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे है. वहीं कई मरीजों की मौत भी हो रही है. ऐसे में प्रशासन के सामने संक्रमण की चेन तोड़ने की चुनौती बनी हुई है.