मकर संक्रांति पर 'मोक्ष दायिनी' में आस्था की डुबकी - Devotees dip their faith in Maa Narmada
🎬 Watch Now: Feature Video
मकर संक्रांति पर नरसिंहपुर में मां नर्मदा के पावन तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना के बाद दान-पुण्य कर मां नर्मदा का आशीर्वाद लिए. कोरोना काल को देखते हुए प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा था. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि के घर जाते हैं, आज के दिन से ही ऋतु परिवर्तन भी होना शुरू हो जाता है. इस साल मकर संक्रांति पर विशेष योग भी बन रहा है क्योंकि सूर्य के साथ पांच अन्य ग्रह सूर्य, शनि, बृहस्पति, बुध और चंद्रमा मकर राशि में एक साथ विराजित रहेंगे.