महाशिवरात्रि: अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में लगा भक्तों का तांता - महाशिवरात्रि
मंदसौर के विश्वप्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ के दरबार को आज भव्य तरीके से सजाया गया. महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया. सुबह 4 बजे मंगला आरती के साथ भक्त भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने पहुंचे. मंदिर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तों ने दर्शन किए. आरती में भक्तजनों ने शामिल होकर बाबा के दर्शन किए. वहीं, भाजपा सासंद सुधीर गुप्ता भी महादेव पशुपतिनाथ के दर्शन करने पहुंचे.