करीला माता मंदिर में झलका श्रद्धालुओं ने कराया राई नृत्य, झलका नृत्यांगनाओं का दर्द - करीला माता मंदिर
अशोकनगर। करीला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी होने के बाद वहां राई नृत्य कराया जाता है. लेकिन यहां राई नृत्य करने वाली युवतियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह उन्होंने अगली बार से मंदिर में राई नृत्य करने से मना कर दिया है.