मंदसौर: अब बिना आईडी प्रूफ दिखाए श्रद्धालु कर सकेंगे पशुपतिनाथ मंदिर में भोजन - टोकन
मंदसौर। भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पर दर्शन करने आ रहे बाहरी श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई निशुल्क भोजन व्यवस्था में यात्रियों से मांगे जा रहे हैं आईडी कार्ड की अनिवार्यता को कलेक्टर ने खत्म कर दिया है. सावन और भादव महीने में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने आईडी प्रूफ दिखाकर टोकन के आधार पर भोजन करवाने की व्यवस्था को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है.