बसंत पंचमी पर ज्ञान की देवी की पूजा, यज्ञ के बाद किया भंडारा - गुराडियाकला, देवास
देवास जिले के बागली तहसील के गुराडिया कला में बसंत पंचमी के अवसर पर दो दिवसीय यज्ञ और अनुष्ठान का आयोजन किया गया, ये कार्यक्रम काशी अध्यात्म विद्यालय मंदिर में आयोजित किया गया, जहां लोगों ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की. इस दौरान भक्तों का तांता लगा रहा. पूजन और आरती के बाद समिति ने भंडारा किया.