ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव की पालकी के साथ भक्तों ने मनाई होली - पालकी
शिवपुरी। जिले में सोमवार को होली के पर्व पर भूतभावन ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर महादेव की पालकी को नगर भ्रमण के लिए निकाला किया. ढोल-बाजे के साथ उनकी पालकी मुख्य मंदिर से निकली. इस दौरान स्थानीय कोटितीर्थ घाट पर विद्वान पंडितों ने पंचमुखी महादेव प्रतिमा की पूजा अर्चना की. इसके बाद पवित्र नर्मदा नदी में नौका भ्रमण किया गया.