भक्तों ने झूमते-गाते दी बप्पा को विदाई - Gajanan
खंडवा। जिले के आशापुर गांव में रिद्धि- सिद्धि के दाता गजानन महाराज का दस दिन पूजन- पाठ करने के बाद श्रद्धा भाव के साथ झूमते-नाचते विदाई दी गई. अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा की मूर्तियों को नदी में विसर्जित किया जाता है. गांव के लोगों ने मिल- जुलकर विघ्नहर्ता की मूर्तियों का विसर्जन नाचते-गाते और रंग गुलाल के साथ किया.