बुधनी में प्रतिबंध के बावजूद श्रद्धालुओं ने नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी - हरियाली और सोमवती अमावस्या
सीहोर के बुधनी में धारा 144 लागू होने के बावजूद सोमवती अमावस्या के मौके पर सोमवार को नर्मदा के घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई, जबकि कलेक्टर स्नान पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए थे. इसके बाद भी नर्मदा पुल के नीचे हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई.