देवी जागरण का आयोजन, महाकौशल की प्रसिद्ध गायिकाओं ने बांधा समा - जया चौबे
छिंदवाड़ा। शहर में इस समय हर तरफ नवरात्री की धूम है, हर गली-मोहल्ले में माता की झांकियां सजी हैं. शहर का हर वर्ग माता की आराधना में डूबा है. नगर में इस साल भी हर साल की तरह थाने के सामने विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महाकौशल की प्रसिद्ध गायिका जया चौबे, सुमन झारिया, स्नेहा गायकवाड़ और कल्पना सेन ने अपनी मधुर आवाज में माता के भजनों को गाकर देर रात तक भक्ति की समां बांधा.
Last Updated : Oct 7, 2019, 1:23 PM IST