देव खो झरने पर उमड़ रही लोगों की भीड़, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - शिवपुरी का सिरसौद गांव
शिवपुरी जिले के सिरसौद गांव से महज 15 किलोमीटर दूर खोड़ रोड़ पर स्थित देव खो झरना इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. यहां प्रशासन ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं, जबकि पिछले सालों में यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं, वहीं लोग भी अपनी जान खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं.