गुना: पंचमुखी हनुमान मंदिर पर 2,650 दीप जलाकर मनाई गई देव दिवाली - गुना न्यूज
गुना। जिले में पंचमुखी हनुमान मंदिर पर 2,650 दीपों से भगवान श्रीराम की आरती उतारी गई. इसी के साथ 11 सौ तुलसी पुष्पों से भगवान की अर्चना की गई. इस हनुमान मंदिर में भगवान श्री राम के उसी स्वरूप के दर्शन होते हैं, जिस तरह अयोध्या में रामलला के. यहां पर इतने दीपों की माला को देखकर मंदिर में दीपावली जैसा माहौल बन गया.