ETV BHARAT की खबर का असर, निगमकर्मियों को मच्छरों से निपटने के उपाय करने के निर्देश जारी - नगर निगम परिसर
बुरहानपुर। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. दरअसल बीते दिनों शहर और गली-मोहल्लों को गंदगी और बीमारियों से बचाव के दावे करने वाले नगर निगम परिसर के एमआईसी हॉल में ही डेंगू और मलेरिया के मच्छर पनप रहे थे. इस खबर को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाई गई थी, जिसके बाद निगमायुक्त ने निगमकर्मियों को बैकवॉटर निकासी के अलावा कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं.