सांसद प्रज्ञा ठाकुर की सदस्यता समाप्त करने की मांग, अजा कांग्रेस प्रकोष्ठ ने सौंपा ज्ञापन - अजा कांग्रेस प्रकोष्ठ
कुछ दिनों पहले भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अजा वर्ग के खिलाफ विवादित बयान दिया था, प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि अगर हम शुद्र को शुद्र कहते हैं तो उन्हें बुरा लगता है, क्योंकि वे नासमझ हैं. इस बयान का कांग्रेस अजा प्रकोष्ठ ने विरोध किया है, साथ ही उन्हें सांसद पद से हटाने की मांग की गई है. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम पर आवक-जावक शाखा प्रभारी एसएस भूरिया को भी ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में अजा कांग्रेस प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Last Updated : Dec 16, 2020, 1:41 PM IST