40 गौवंशों से भरा कंटेनर जब्त, तीन की मौत - police Seized container full of cattle
होशंगाबाद। मंगलवार देर रात देहात पुलिस ने गौवंशों से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है. थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नर्मदा अस्पताल के पास डबल फाटक पर एक कंटेनर से गौवंशों का परिवहन किया जा रहा है, जिसके बाद मौके पर पहुंची देहात पुलिस ने कंटेनर से करीब 40 गौवंश बरामद किए, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी थी. वहीं पुलिस देख कंटेनर के ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए.