राजधानी के गौहर महल में मनाया जा रहा है दीपोत्सव - Deepotsav
भोपाल। करवा चौथ और दिवाली के त्योहार को देखते हुए राजधानी भोपाल के गौहर महल में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. जहां प्रदेशभर के कारीगरों ने अपने हाथ से बने हुए दीप,तोरण और सजावट के सामानों की प्रदर्शनी लगाई है.दीपोत्सव के प्रभारी बृजेंद्र रघुवंशी ने इस बारे में बताया कि यह दीपोत्सव पिछले 15 सालों से मनाया जा रहा है. इस साल मध्य प्रदेश के करीब 24 जिलों से करीब 25 कारीगर यहां आए हैं.जिन्होंने हाथों से बनाए हुए अपने सामानों के स्टॉल्स यहां लगाए .