भोपाल: '10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला है जल्दबाजी' - CBSE Board
भोपाल। राजधानी में सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले को लेकर स्कूल टीचर्स, पैरेंट्स और बच्चों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. अभिभावकों के अनुसार सरकार ने एग्जाम को लेकर बहुत जल्दबाजी में फैसला लिया है, वहीं स्कूल टीचर्स का मानना है कि स्कूल वालों ने 10वीं बोर्ड को लेकर बच्चों की अच्छी तैयारी करा ली थी. सागर पब्लिक स्कूल रोहित नगर की वाइस प्रिंसिपल आरती खिल्लन का कहना है कि स्कूल की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही क्लासेस के जरिए बच्चों को परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार किया गया था, लेकिन अब सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते, जो फैसला लिया है वह हैल्थ को ध्यान में रखते हुए सही है.
Last Updated : Apr 15, 2021, 3:42 PM IST