मुनि श्री 108 मार्दव सागर महाराज का निधन, त्रिमूर्ति मंदिर में हुआ अंतिम संस्कार - पंचतत्व में विलीन
आगर मालवा के सुसनेर शहर में आज 68 वर्षीय मुनि श्री 108 मार्दव सागर महाराज का निधन हो गया. मुनिश्री का अंतिम संस्कार त्रिमूर्ति मंदिर में किया गया, जहां वे पंचतत्व में विलीन हो गए.