आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत, गांव में पसरा मातम - धार न्यूज
धार। धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम अनूपपुरा बहादरा में आकाशीय बिजली गिराने से पति पत्नी की मौत हो गई है. दरअसल मृतक झेतरा (46) उसकी पत्नी धोदाबाई (42) घर के समीप पहाड़ी के पास खेत में पत्थर बीन रहे थे, तभी अचानक तेज आंधी तूफान के साथ बारिश आ गई. बारिश से बचने के लिए दोनों पति-पत्नी एक छोटे पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए. जहां बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.