अज्ञात लोगों ने किया महिला पर जानलेवा हमला, रहवासियों ने की जल्द गिरफ्तारी की मांग - एमपीईबी कालोनी बिरसिंहपुर पाली
उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित एमपीईबी कॉलोनी में बीती रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा कालोनी में रहने वाले इंजीनियर के घर में महिला के ऊपर जानलेवा हमला किया गया. जिसके बाद पॉवर प्लांट के अभियंता संघ सहित अन्य संगठन ने मुख्य अभियंता व्ही के कैथवार के नेतृत्व में प्रदर्शन कर एसडीओपी अरविंद तिवारी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई.