सचिन द्विवेदी 'बेउहर' की पुण्य तिथि पर सम्मान समारोह और काव्य गोष्ठी का आयोजन - reewa news
रीवा। जिले के युवा एकता परिषद के संस्थापक और समाजसेवी सचिन द्विवेदी 'बेउहर' की प्रथम पुण्य तिथि पर युवा एकता मंच ने सम्मान समारोह और काव्य गोष्ठी का आयोजन किया. कार्यक्रम के अयोजक सचिन शर्मा ने सचिन द्विवेदी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर जवा थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया.