जानलेवा जुनून! रेलवे ट्रैक पर वीडियो बना रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत, video Viral - ETV Bharat
होशंगाबाद। कभी-कभी आपका शौक आपकी जान का दुश्मन बन बैठता है. कुछ ऐसा ही हुआ है होशंगाबाद में जहां रविवार को इटारसी के युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. अब ये वीडियो वायरल(video Viral) हो रहा है. दरअसल 22 साल का संजू चौरे नामक युवक अपने दोस्त के साथ इटारसी के शरददेव घूमने आया था. पांजरा कला से दोनों युवक शरददेव मंदिर दर्शन के बाद रेलवे ट्रेक (railway track) के पास मोबाइल पर वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान संजू ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया. पथरोटा थाना प्रभारी नागेश वर्मा ने मृतक संजू चौरे के दोस्त से पूछताछ की और बयान लिए है. इस घटना से हर कोई आहत है.