जानलेवा हमला! दिन दहाड़े युवक पर बदमाशों ने की फायरिंग, चाचा के पैरों पर चलाई बोलेरो - टीकमगढ़ न्यूज़
टीकमगढ़। खरगापुर में एक युवक पर बदमाशों ने दिन दहाड़े फायरिंग कर दी. युवक को गोली लगने के बाद उसके परिजनों में चीख पुकार मच गई. इस दौरान बदमाशों ने घायल युवक के चाचा के पर भी हमला किया और उनके पैरों पर अपनी गाड़ी चढ़ाकर उनके दोनों पैर तोड़ दिए. यह घटना खेरा गांव थाना कुड़ीला की है. जहां आरोपी गुड्डू सिंह, सत्येंद्र सिंह और पूरन सिंह ने युवक जितेंद्र सिंह पर जानलेवा हमला किया और गोलियां बरसाई. तीनों ने ही जितेंद्र सिंह के चाचा केहर सिंह के ऊपर महिंद्रा की बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी. जिससे कारण वह अपने दोनों पैर खो चुके हैं. वहीं, जितेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है, दोनों को खरगापुर अस्पताल से झांसी के लिए रेफर कर दिया गया है. अभी भी उनकी हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक, आपसी रंजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है.