कुएं में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
बैतूल। जिले के आमला थाना क्षेत्र अंतर्गत टप्पाढाणा गांव में एक युवक का कुएं में तैरता हुआ शव मिला है. शव मिलने के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. परिजनों की सूचना पर आमला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसआई अमित पवार ने बताया कि टप्पाढाना गांव में मृतक गोलमन का कुएं में शव तैरता मिला. मृतक शराब पीने का आदी था. इसी वजह से वह कुएं में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई.