मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

मूर्तिकार का फंदे पर लटका मिला शव, आक्रोशित रहवासी शव लेकर पहुंचे थाने - Sculptor's body found hanging on the noose

By

Published : Dec 24, 2020, 12:45 PM IST

कटनी। रंगनाथ थाना क्षेत्र के बरगवां में रहने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार दिलीप प्रजापति का शव आज सुबह फांसी के फंदे में झूलता मिला. जिसके बाद से ही क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ था. वहीं परिजनों की माने तो मृतक दिलीप प्रजापति 80 हजार लेकर कल रायपुर जाने वाला था. जहां उसकी पत्नी का इलाज चल रहा था. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला. लोगों का कहना है कि सुसाइड नोट में मृतक की हेंड राइटिंग भी नहीं है और उसके पास जो 80 हजार रुपए थे वो भी नहीं मिले. लोगों को शक है कि कोई उसके घर पैसे की लूट करने के इरादे से कोई घुसा था, पकड़े जाने के डर से हत्या कर दिलीप प्रजापति को फांसी के फंदे पर लटका दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोग दिलीप प्रजापति के शव को लेकर थाने पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मामले की गम्भीरता देखते हुए कोतवाली टीआई ने कहा की मूर्तिकार दिलीप प्रजापति के परिजनों के आरोप के अनुसार मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details