कोरोना से मृत व्यक्ति का शव पशु वाहन से पहुंचाया मुक्तिधाम - Agar News
आगर। कोरोना से मरने वालों के लिए जिला प्रशासन की संवेदना पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. गुरुवार को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवाने वाले एक व्यक्ति के शव को नगर पालिका के पशु वाहन से मुक्तिधाम तक पंहुचाया. पिछले तीन दिनों में ऐसा दूसरी बार हो रहा है, जब किसी कोरोना से मरने वाले को पशु वाहन से मुक्तिधाम पंहुचाया गया हो. इससे पहले मंगलवार को एक 42 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत होने के बाद उसके शव को इसी पशु वाहन से श्मशान पहुंचाया था.