रेलवे ट्रैक के पास मिला शव, परिजनों ने लगाया पड़ोसियों पर हत्या का आरोप - mp news
हरदा के हेमराज खरे का शव कुकरावद रेलवे फाटक के पास 8 मार्च की शाम मिला था. उसने आत्महत्या की थी या फिर उसकी हत्या की गई हैं. यह जांच का विषय बना हुआ है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि हेमराज को पुलिस ने रविवार की शाम करीब 7 से 8 के बीच जिंदा अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन अगले दिन उनके भाई का शव मिला. मृतक हेमराज के परिजनों का कहना है कि उनके पड़ोसी मनोज के परिजनों से भाई हेमराज की तीन वर्ष की बेटी को खिलाने को लेकर कहा सुनी हुई थी. जिसके बाद मनोज पचोरे के परिजनों ने उनके भाई के साथ मारपीट की. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया था. तब पुलिस उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गई थी. लेकिन अगले दिन सोमवार 8 मार्च को उनके भाई के शव मिलने की जानकारी मिली हैं.