रायसेन में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी, इलाके में दहशत - हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी
रायसेन। देशभर में कोरोना वायरस के बाद अब बर्डफ्लू ने दशतक दे दी है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि की जा चुकी है. इसी के तहत रायसेन के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मरी हुई चिड़िया मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. दरअसल बिजली के तार पर बैठी चिड़िया अचानक जमीन पर गिरी और उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंचे एसडीएम एल के खरे ने स्वास्थ्य अमले को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने चिड़िया के शव को जांच के लिए भोपाल भेजा है.