Basant Panchami 2022: माता सरस्वती की विशेष आराधना और ऋतु राज बसंत के आगमन का दिन, जानें बसंत पंचमी का महत्व - बसंत पंचमी का महत्व
भोपाल। माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है. इस साल 5 फरवरी शनिवार को बसंत पंचमी मनाई जाएगी. इस दिन लोग विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना करते हैं. ज्ञान और कला की देवी मां शारदे की आराधना के साथ-साथ नए काम के लिए भी ये दिन शुभ माना जाता है. मान्यता है कि प्रेम के देवता काम देव. अपनी पत्नी रति और मित्र बसंत के साथ धरती की सुंदरता निहारने आए थे. बसंत पंचमी के दिन को विवाह के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहुर्त माना जाता है. वीणावादिनी की पूजा शुभ मुहुर्त पर कर, आप भी पा सकते हैं उनकी विशेष कृपा. (saraswati puja 2022) (Basant Panchami 2022)