इटारसी में बेटियों ने दिया मां की अर्थी को कंधा, मुखाग्नि देकर दी अंतिम विदाई - itarsi
होशंगाबाद के इटारसी के न्यू यार्ड में रहने वाली सुशीला दमाड़े का आज निधन हो गया. निधन के बाद उनकी छह बेटियों ने अर्थी को कंधा देकर होशंगाबाद के राजघाट नर्मदा किनारे उनका अंतिम संस्कार किया. नर्मदा किनारे मुखाग्नि बड़ी बेटी सुनीता और छोटी बेटी पूनम दमाड़े ने दी. मृतिका सुशीला के पति की मौत पहले ही हो चुकी थी.