नृत्यांगना सुचित्रा हरमालकर ने दी कथक नृत्य की प्रस्तुति - सुचित्रा हरमालकर कथक नृत्य प्रस्तुति
भोपाल। रविवार को मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आयोजित बहुविध कला अनुशासनओं की गतिविधियों पर एकाग्र श्रृंखला के अंतर्गत इंदौर से आईं डॉ. सुचित्रा हरमालकर ने व्याख्यान और कथक नृत्य की प्रस्तुति दी. प्रस्तुति की शुरुआत गोस्वामी तुलसीदास कृत गणेश वंदना से हुई.