बैगा जनजाति की शानदार नृत्य प्रस्तुति से गूंजा मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय - Madhya Pradesh Tribal Museum
मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय भोपाल में बुधवार को बैगा जनजाति की नृत्य प्रस्तुति हुई. ये प्रस्तुति आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी द्वारा आयोजित की गई. इस प्रस्तुति में बैसाखी सिंह, जेठू सिंह, इतवारी सिंह, चमरू सिंह, केहर सिंह, बुधराम, धर्मेंद्र, अर्जुन सिंह, बिशन सिंह, सुनीता बाई, तिहारो बाई, सुकृति बाई, जानकीबाई, श्यामकली शामिल हुए.