नाग- नागिन की प्रणय लीला को लोगों ने कैमरे में किया कैद - snake serpent
शिवपुरी के कोलारस तहसील क्षेत्र के मोहरा गांव में अनोखा नजारा देखने को मिला, जो लोगों के मन को भा गया. ग्राम मोहरा में दो सांपों का डांस देखने को मिला. जिसे लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. बारिश के मौसम में अक्सर नाग-नागिन का डांस देखने को मिल जाता है. नाग नागिन के वहां के आस-पास के जिस इसांन ने भी देखा बस देखता ही रह गया. कुछ लोगों ने ये नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया. गांव के ही एक युवक ने बताया कि उन्हें घर से निकलते समय नाग नागिन का जोड़ा आपस में डांस करते दिखा. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई.