Dance Bar Raided in Mumbai: बार के गुप्त तहखाने में मिली 17 लड़कियां, मुंबई पुलिस ने की कार्रवाई - मुंबई पुलिस ने दीपा बार में मारा छापा
मुंबई। पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने शनिवार की रात मुंबई के अंधेरी इलाके में दीपा बार पर छापामार कार्रवाई की. (Dance Bar Raided in Mumbai) पुलिस को शिकायत मिली थी कि डांस बार के साथ-साथ मुंबई में कोरोना नियमों का उल्लंघन हो रहा है. शिकायत में कहा गया था कि बार बालाएं पुलिस नियमों की अनदेखी कर खुलेआम नृत्य करतीं हैं. नियमों के खिलाफ पूरी रात डांस बार चलता था, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी. (Mumbai Police Raids Deepa Bar) शनिवार की रात जैसे ही पुलिस को एक एनजीओ से इसकी सूचना मिली, पुलिस की टीम ने रात में छापेमारी की. हैरानी की बात यह है कि डांस बार आधुनिक सिस्टम से लैश था. पुलिस टीम के छापा मारते ही बार बालाएं अचानक गायब हो गयीं. पुलिस ने डांस बार के बाथरूम, स्टोरेज रूम, किचन के कोने-कोने में तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. इस बीच जब एनजीओ की टीम बार के मेकरूम में गई तो वहां का नजारा देखकर सभी चौंक गए. मेकरूम के पीछे एक बड़ा गुप्त कमरा था. उस गुप्त कमरे में 17 बार बालाएं थीं. (17 Girls Found in Secret Basement) अंधेरी थाने में बार मैनेजर और एक कैशियर समेत कुल 17 डांसर और 3 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.