जंगली जानवर का मांस पका रहे थे, दावत उड़ाने से पहले ही वन विभाग के हत्थे चढ़ा शिकारी - दमोह क्राइम न्यूज
दमोह/जबेरा। दमोह जिले में वन विभाग ने जंगली जानवर के मांस के (Hunter arrested in damoh) साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया. सिंग्रामपुर वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बम्होरी मानगढ़ में अवैध रूप से जंगली जानवर का शिकार कर उसका मांस पकाया जा रहा है. सूचना पर वन विभाग की टीम ने पहाड़ी पर स्थित एक मकान में दबिश दी. जहां से 36 वर्षीय राजेश सिंह को गिरफ्तार कर मांस और हथियार जब्त कर लिया. आरोपी से पूछताछ की गयी तो उसकी जानकारी पर टीम ने पास के ही एक अन्य मकान में दबिश दी लेकिन आरोपी टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया.