दलित बच्चों की हत्या पर राजधानी भोपाल में प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी देने की मांग - demands to hang Aropies
भोपाल। शिवपुरी जिले में खुले में शौच गए दलित बच्चों की लाठी से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. अम्बेडकरवादी संगठन ने राजधानी के नीलम पार्क में धरना प्रदर्शन कर अरोपियों को फांसी देने की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इस हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए और मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा के साथ पक्का मकान बनाकर दिया जाए.