मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

दंबगों ने रोकी दलित की बारात, खाकी के साये में घोड़ी चढ़ा दूल्हा - police protection to dalit barat

By

Published : Feb 1, 2022, 5:49 PM IST

उज्जैन। नागदा खाचरौद तहसील में धूमधाम से निकल रही दलित की बारात को गांव के ही दबंगों ने रोक दिया. गांव के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत खाचरौद पुलिस से की. फिर बाद में खचारोद पुलिस के साये बारात निकली. बताया जा रहा है कि 28 जनवरी की रात को खचारोद के गांव के दलित किसान शम्भुलाल कसौटिया के बेटे राधा किशन की बारात निकल रही थी, नाचते-गाते बारात जैसे ही गांव के सामान्य वर्ग के मोहल्ले में पहुंची तो गांव के ही दबंगों ने बारात को वहीं से वापस लौटा दिया. गांव में पहली बार ऐसी घटना हुई है, वहीं मामले को लेकर बलाई समाज ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है. (ujjain dalit barat) (police protection to dalit barat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details