पुलिस के सामने दबंगों ने युवती को पीटा, मामला दर्ज, Video Viral - सतना वीडियो वायरल
सतना। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र मुख्तियार गंज इलाके में सोमवार और मंगलवार की रात मकान में किराए से रहने वाली युवतियों के साथ नशे में धुत कुछ दबंगों ने जमकर मारपीट की. यह घटना उस वक्त की है जब युवतियां अपने घर में थी. तभी दबंग उनके घर के पास जाकर अपशब्दों का प्रयोग कर हल्ला करने लगे. जैसे ही युवतियां अपने घर से बाहर आई, तो मौके पर मौजूद दबंगों ने उनके साथ मारपीट की. मामले की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों समझाइश दी, लेकिन इस दौरान पुलिस के सामने ही दबंग युवक युवती को बाल पकड़कर पीटने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया, तब जाकर पुलिस ने आनन-फानन में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.