साइबर क्राइम के बढ़ रहे मामले, लोगों को किया गया जागरूक - साइबर क्राइम
ग्वालियर में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको लेकर ग्वालियर में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई थानों के साइबर क्राइम से जुड़े पुलिसकर्मी शामिल हुए. आयोजकों को उम्मीद है कि इस प्रशिक्षण के बाद सोशल मीडिया समेत दूसरे माध्यमों से किए जाने वाले साइबर अपराधों का सटीक विश्लेषण और अनुसंधान कर सकेंगे. ग्वालियर के साइबर क्राइम पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि साइबर क्राइम की शिकायत पीड़ित एक ही जगह दर्ज करा सकते हैं.