भरतनाट्यम ने बांधा समा, स्कूलों में हुआ संस्कृति को जानने आयोजन - दमोह न्यूज
दमोह में अंतरराष्ट्रीय संस्था स्पिक मैके चैप्टर दमोह ने जिले के विद्यालयों में भरतनाट्यम नृत्य का आयोजन किया. जिसमें प्रसिद्ध नृत्यांगना अरूपा लहरिया ने भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति दी. इस दौरान नृत्यांगना के द्वारा स्कूली बच्चों को नृत्य कला की बारीकियों से भी अवगत कराया गया.