देशज महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन, कलाकारों ने बांधा समा
होशंगाबाद। इटारसी के गांधी स्टेडियम में संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली और नगर पालिका परिषद इटारसी के सौजन्य से चल रहे 5 दिवसीय देशज महोत्सव का समापन हुआ. समापन समारोह में मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और होशंगाबाद विधायक डॉ सीतशरण शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम के समापन अवसर पर सबसे पहले मध्य प्रदेश का भगोरिया नृत्य प्रस्तुत किया गया. महाराष्ट्र का लावणी नृत्य प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा त्रिपुरा का संगराई मोग नृत्य, आखिरी में कव्वाली का आयोजन किया गया. जिसमें नियाजी मियाजी ब्रदर्स हैदर और हसन नियाजी द्वारा कव्वाली पेश की गई.
Last Updated : Nov 7, 2019, 7:09 AM IST