नवरात्रि के दूसरे दिन भी जालपा माता मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
शक्ति की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र रविवार से शुरू हो गया है. शहर के प्रमुख शक्तिपीठ मां जालपा मंदिर में दूसरे दिन भी सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस मौके पर अखंड ज्योति की स्थापना भी की गई. मां के जयकारों के साथ विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई. वहीं दिन भर मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और मां जालपा, मां कालका और मां शारदा के दर्शन का लोगों ने लाभ उठाया.