कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा जनसैलाब, 40 हजार लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी - ककरा घाट
नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा से करीब 18 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी के ककरा घाट पर मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चालीस हजार से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. कार्तिक पूर्णिमा का सनातन धर्म में विशेष महत्व है. माना जाता है कि इस दिन पवित्र स्थान पर स्नान करने से सुख-शांति बनी रहती है.