महाशिवरात्रि के पर्व पर कर्णेश्वर धाम में लगा भक्तों का तांता, कौरवों ने किया था इस मंदिर का निर्माण - A crowd of devotees gathered in the temple on the occasion of Shivaratri
महाशिवरात्रि के मौके पर देवास के कर्णेश्वर धाम में भक्तों का तांता लगा रहा. देवास के बागली में इंदौर- बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग से 3 किलोमीटर की दूरी पर कर्णेश्वर धाम स्थित है. मंदिर का गौरवपूर्ण इतिहास व पौराणिक महत्व के चलते यहां पर साल भर भक्तों की भारी भीड़ रहती है. ये मंदिर कौरव कालीन बताया जा रहा है.