लॉकडाउन के दौरान सब्जी मार्केट में भीड़, थाना प्रभारी को किया गया निलंबित
राजगढ़। कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. प्रशासन इस लॉकडाउन का पालन कराने में फेल साबित हो रहा है. जिसके चलते जिले के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, जिले के सब्जी मार्केट में लगभग हजारों की भीड़ सब्जी खरीदने के लिए इकठ्ठा हो गई थी. जिससे प्रशासन के सोशल डिस्टेसिंग की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ गईं. जिसके चलते प्रशासन ने थाना प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की है.